दिल्ली में फिर लटका गठबंधन, हरियाणा में भी कांग्रेस का साथ चाहती है आप
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन की गांठ बांधना चाहते हैं। लेकिन कभी कांग्रेस गठबंधन से पीछे हट जाती है तो कभी केजरीवाल एक कदम आगे आ जाते हैं। ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की बातचीत नित नया नया मोड़ ले रही है।
[caption id="attachment_279649" align="aligncenter" width="700"] कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन फिर से लटका[/caption]
जानकारी के मुताबिक गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के सामने प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव में शर्त रखी गई है कि वह दिल्ली के साथ हरियाणा में भी गठबंधन करे और दूसरा, कांग्रेस को आप के दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन करना चाहिए। ऐसे में इस प्रस्ताव के बाद अब कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन फिर से लटक गया है।
यह भी पढ़ें : फारूक ने मोदी की हिटलर से की तुलना, बोले- दोनों एक समान