Fri, Dec 27, 2024
Whatsapp

आप का पंजाब CM पर हमला, "किसान लड़ाई लड़ रहे और कैप्टन ने अडानी से कर दिया कॉन्ट्रैक्ट"

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 12th 2020 04:51 PM
आप का पंजाब CM पर हमला,

आप का पंजाब CM पर हमला, "किसान लड़ाई लड़ रहे और कैप्टन ने अडानी से कर दिया कॉन्ट्रैक्ट"

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। आप नेता अनमोल गगन मान ने कहा कि आज कैप्टन ने पंजाब के किसानों की पीठ पर छुरा मारा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान दिल्ली में पूंजीपतियों से अपनी ज़मीन बचाने की लड़ाई लड़ रहे है। वहीं पीछे से कैप्टन ने बिजली के लिए अडानी के साथ शार्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है।

आप नेता अनमोल गगन मान ने आगे पूछा कि आखिर क्यों कैप्टन किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं? वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस ट्वीट को रीट्वीट कर पूछा है कि कैप्टन साहिब, आपने ऐसा क्यों किया? यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर लिया ये फैसला यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला ने दोहराया- जिस दिन किसानों की MSP को सुनिश्चित नहीं कर पाया तो दूंगा इस्तीफा   [caption id="attachment_457294" align="aligncenter" width="700"]AAP Leader on Punjab CM आप का पंजाब CM पर हमला, "किसान लड़ाई लड़ रहे और कैप्टन ने अडानी से कर दिया कॉन्ट्रैक्ट"[/caption] गौर हो कि आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन का लगातार समर्थन कर रही है पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद आंदोलनस्थल पर जाकर किसानों से मिले थे। [caption id="attachment_457296" align="aligncenter" width="700"]AAP Leader on Punjab CM आप का पंजाब CM पर हमला, "किसान लड़ाई लड़ रहे और कैप्टन ने अडानी से कर दिया कॉन्ट्रैक्ट"[/caption] केजरीवाल का कहना था कि दिन-रात मेहनत कर हमारे लिए अन्न उगाने वाले किसान भाई आज अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में हम सबका फ़र्ज़ बनता है कि हम उनका साथ दें और उनकी सेवा करें।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK