ONGC के प्लांट में भड़की भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
मुंबई। महाराष्ट्र के उरण स्थित तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र में सुबह के समय आग लग गई। आग लगने से अभी तक 4 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
[caption id="attachment_335629" align="aligncenter" width="700"] ONGC के प्लांट में भड़की भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू[/caption]
फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। ONGC ने इसे लेकर जांच शुरू कर दी है। ONGC के मुताबिक इस आग का तेल प्रसंस्करण पर कोई प्रभाव नहीं हुआ और गैस को हजीरा प्लांट की ओर मोड़ दिया गया है। स्थिति का आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : इंसाफ नहीं मिला तो रेप पीड़िता ने थाने में ही निगल लिया जहर