हरियाणा पुलिस के 57 हजार जवानों की चुनाव में लगी ड्यूटी
पंचकूला। (उमंग श्योराण) 21 अक्टूबर को विधानसभा हरियाणा के मतदान के लिए हरियाणा पुलिस ने 57 हजार पुलिस जवानों की तैनाती की है। इसके अलावा हिमाचल, दिल्ली और राजस्थान के 5000 होमगार्ड के जवान भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में तैनात रहेंगे। हरियाणा पुलिस के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप विर्क ने बताया कि मतदान के लिए 130 कंपनियां सेंटर पैरामिलिट्री रिजर्व फोर्स की भी हरियाणा में मंगवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कुल 12 करोड़ 67 लाख की अवैध नगदी, शराब और ड्रग बरामद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इन चुनावों में अभी तक करीब 300 अवैध हथियार पकड़े जा चुके है।
हरियाणा पुलिस के एडीजीपी लॉ इन ऑर्डर नवदीप विक ने बताया कि संवेदनशील और अति सवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। हरियाणा में 3004 पोलिंग बूथ को संवेदनशील और अति संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सीआरपीएफ फोर्स, वेब कास्टिंग, माईक्रो आब्जर्बर और वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : ऐलनाबाद में अशोक तंवर ने दिया अभय चौटाला को समर्थन
---PTC NEWS---