कोरोना वायरस: देश में 55722 नए मामले आए सामने, 579 मौतें
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 55,722 नए मामले सामने आए और 579 मौतें हुई हैं। वहीं देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 75,50,273 हो गई है जिसमें 7,72,055 सक्रिय मामले, 66,63,608 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,14,610 मौतें शामिल हैं।
उधर हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने इस संबंध में जानकारी दी। [caption id="attachment_441287" align="aligncenter" width="800"] कोरोना वायरस: देश में 55722 नए मामले आए सामने, 579 मौतें[/caption] राजीव अरोड़ा ने बताया कि इससे पहले, 6 जून, 2020 का दिन ऐसा था, जिस दिन इस संक्रामक वायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई थी और चार महीने 12 दिन या 135 दिनों की अवधि के बाद आज प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण कोई मौत दर्ज नहीं की गई है। [caption id="attachment_441286" align="aligncenter" width="1200"] कोरोना वायरस: देश में 55722 नए मामले आए सामने, 579 मौतें[/caption] राजीव अरोड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तब तक सक्रिय और सतर्क रहेगा, जब तक कोविड-19 संक्रमण का स्थायी समाधान नहीं हो जाता।India crosses 75-lakhs marks with 55,722 new #COVID19 cases and 579 deaths in last 24 hours Total cases - 75,50,273 Active cases - 7,72,055 (dip by 11,256 since y'day) Cured/discharged/migrated - 66,63,608 (rise by 66,399 since y'day) Deaths - 1,14,610 (rise by 579 since y'day) pic.twitter.com/oJC9xg6D0w — ANI (@ANI) October 19, 2020