Wed, Nov 27, 2024
Whatsapp

दिल्ली बॉर्डर सील, वाहनों की चैकिंग से गुरुग्राम में लगा 5 किमी लंबा जाम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 19th 2019 01:00 PM -- Updated: December 19th 2019 01:16 PM
दिल्ली बॉर्डर सील, वाहनों की चैकिंग से गुरुग्राम में लगा 5 किमी लंबा जाम

दिल्ली बॉर्डर सील, वाहनों की चैकिंग से गुरुग्राम में लगा 5 किमी लंबा जाम

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस बंद में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में हरियाणा के नूह से प्रदर्शनकारी दिल्ली का रूख कर रहे हैं। ऐसे में इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एनएच 48 पर बैरिगेटिंग की है। गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर राजौकरी के पास पुलिस ने बैरिगेटिंग की है। [caption id="attachment_371035" align="aligncenter" width="700"]Traffic Jam 2 दिल्ली बॉर्डर सील, वाहनों की चैकिंग से गुरुग्राम में लगा 5 किमी लंबा जाम[/caption] दिल्ली जाने वाले वाहनों को चैकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। वाहनों की चैकिंग के चलते गुरुग्राम में 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। सुबह से साइबर सिटी में दिल्ली बॉर्डर से लेकर गुरुग्राम के रास्तों पर भारी जाम है। जाम में एंबुलेंस के साथ-साथ हवाई सेवा इस्तेमाल करने वाले लोग भी फंसे हैं। जाम को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी है। जाम के चलते वाहनों को केएमपी मार्ग से जाने के लिए डायवर्ट किया जा रहा है। [caption id="attachment_371036" align="aligncenter" width="700"]Traffic Jam 3 दिल्ली बॉर्डर सील, वाहनों की चैकिंग से गुरुग्राम में लगा 5 किमी लंबा जाम[/caption] भारत बंद को लेकर एहतियातन दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर सील किए थे। मेवात में कल हुए हज़ारों लोगों के CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन को लेकर भी यह सतर्कता बरती जा रही है। सूत्रों की माने तो सुरक्षा एजेंसियों को मेवात से सैकड़ों लोगों के दिल्ली में भारत बंद में शामिल होने की जानकारी थी। इसी के चलते बॉर्डर को सील किया गया था। [caption id="attachment_371043" align="aligncenter" width="700"]Traffic Jam Gurugram दिल्ली बॉर्डर सील, वाहनों की चैकिंग से गुरुग्राम में लगा 5 किमी लंबा जाम[/caption] यह भी पढ़ें : CAA के खिलाफ आज भारत बंद, दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक प्रदर्शन ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK