पश्चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी- टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में
कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जबरदस्त हमला बोला है। श्रीरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार दीदी सारी सीमाएं पार करने पर तुली हुई हैं। टीएमसी के गुंडे, लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। लेकिन यहां की जनता गांव-गांव में जनता मतदान केंद्र पर पहुंच रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता की आंखों में एक ही सपना दिख रहा है। और वो है - चुपे-चाप कमल छाप, चुपे-चाप कमल छाप। बूथ बूथ से TMC साफ, बूथ बूथ से TMC साफ। [caption id="attachment_288905" align="alignleft" width="300"]वहीं प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी जमीन खिसक चुकी है और 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। पीएम ने दावा किया कि आज भी टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। यह भी पढ़ें : मोदी से मुलाकात के बाद उत्साहित सनी देओल ने भरा नामांकन, कहा- हुण चक दांगे फट्टेपीएम मोदी की रैली में मौजूद भीड़[/caption]