Wed, Mar 5, 2025
Whatsapp

फरीदाबाद के निजी अस्पताल में चार कर्मचारियों की मौत, सीवर टैंक की सफाई करते समय हुआ हादसा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 06th 2022 03:34 PM
फरीदाबाद के निजी अस्पताल में चार कर्मचारियों की मौत, सीवर टैंक की सफाई करते समय हुआ हादसा

फरीदाबाद के निजी अस्पताल में चार कर्मचारियों की मौत, सीवर टैंक की सफाई करते समय हुआ हादसा

फरीदाबाद/सुधीर शर्मा: सेक्टर-16 में स्थित मोरिंगो क्यूआरजी हॉस्पिटल में सीवर टैंक की सफाई करते समय 4 सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर और मृतक के भाई ने अस्पताल पर जबरन टैंक की सफाई करवाने के गंभीर आरोप लगाए है। मृतकों के परिजनों का कहना है की कर्मचारियों का काम टैंक की सफाई करने का नहीं था, लेकिन जबरन उनसे टैंक की सफाई कराई गई, जबकि अस्पताल में कोई भी सुरक्षा के उपकरण नहीं थे। सुरक्षा उपकरण ना होने पर टैंक के अंदर उतरे 4 सफाई कर्मियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मृतकों में दो का नाम रवि, रोहित और विशाल है। सभी दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले थे। वहीं, इस मामले में एसीपी महेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-16 से मोरिंगो क्यूआरजी हॉस्पिटल में सीवर टैंक की सफाई करते समय 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हुई है। सभी सफाई कर्मचारी दिल्ली के एक निजी कंपनी से बुलाए गए थे। परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK