Thu, Jan 23, 2025
Whatsapp

चंबा में आग लगने से 4 लोगों की दम घुटने से मौत, 9 पशु भी जिंदा जले

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 29th 2021 11:39 AM
चंबा में आग लगने से 4 लोगों की दम घुटने से मौत, 9 पशु भी जिंदा जले

चंबा में आग लगने से 4 लोगों की दम घुटने से मौत, 9 पशु भी जिंदा जले

चंबा। चुराह के गांव सुइला में रात के समय आग लगने के कारण 4 लोग जिंदा जल गये। वहीं आगजनी में 9 पशु भी जिंदा जल गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जब आग लगी तब भारी बारिश हो रही थी। [caption id="attachment_484848" align="aligncenter" width="700"]Fire Incident Chamba चंबा में आग लगने से 4 लोगों की दम घुटने से मौत, 9 पशु भी जिंदा जले[/caption] यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी भाजपा: अमित शाह यह भी पढ़ें: ढासा बॉर्डर धरने पर किसानों ने मनाई विरोध की होली, जलाई कृषि कानून की प्रतियां जब तक लोगों को कुछ समझ में आता तब तक सांस घुटने से 4 की मौत हो चुकी थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया है और प्रशासन को प्रभावित परिवार के मदद के निर्देश दिए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK