हरियाणा पुलिस ने 15 दिनों में 8 दुष्कर्मी सहित 33 अपराधी भेजे सलाखों के पीछे
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस अब दरिंदगी के मामलों पर आरोपियों को सिर्फ गिरफ्तार ही नहीं बल्कि उन्हें न्यायालय से कठोर सजा दिलवाने तक अहम भूमिका निभा रही है। पुलिस की मजबूत पैरवी से दिसंबर माह के प्रथम 15 दिनों में महिलाओं व मासूमों के साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना अपराध करने वाले 8 दोषी सलाखों में पहुंच गए हैं। इन दोषियों को कोर्ट द्वारा 10 साल से लेकर 25 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट, भ्रष्टाचार व एनडीपीएस के तहत दर्ज किए गए मामलों में भी कोर्ट द्वारा 25 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 1 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। [caption id="attachment_372046" align="aligncenter" width="700"] हरियाणा पुलिस ने 15 दिनों में 8 दुष्कर्मी सहित 33 अपराधी भेजे सलाखों के पीछे[/caption] पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने मासूमों के साथ दुष्कर्म सहित अन्य जघन्य अपराधों की लगातार पैरवी के आदेश दिए हैं ताकि दोषियों को अतिशीघ्र उनके अंजाम तक पहुंचा कर पीड़ितों को न्याय दिलवाया जा सके। पुलिस द्वारा अपराधी को सजा दिलवाने के लिए तमाम साक्ष्य जुटाकर मुकदमें की जांच पूरी कर तय समय में चार्जशीट दाखिल की जा रही है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रयास लगातार जारी हैं ताकि सभी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाकर दरिंदों व अपराधियों में भय का माहौल बना रहे। कोर्ट द्वारा अपराधियों को दी गई कठोर सजा से ही समाज में यौन शोषण की बुराई को रोकने के साथ-साथ अन्य अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकेगी। इस अवधि में पोक्सो व आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत दुष्कर्मियों को सजा दिलाने में हासिल की गई सफलताएं इस प्रकार हैंः 1. सोनीपत जिला अदालत ने एक विधवा से सामूहित दुष्कर्म करने के मामलें में 2 आरोपियों को दोषी मानते हुए 20-20 साल कैद व 16-16 हजार रुपयें जुर्माने की सजा सुनाई। 2. फतेहाबाद में अदालत ने एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी युवक को दोषी करार देते हुए 10 साल कैद व आर्थिक दंड की सजा सुनाई। 3. गुरूग्राम में अदालत ने 11 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के आरोपी को दोषी करार देते हुए 10 साल कारावास व 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई। 4. अदालत ने फरीदाबाद में रहने वाली किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले एक केसकी सुनवाई के दौरान दुष्कर्मी को 10 साल की कैद व 12000 जुर्माने की सजा सुनाई। 5. यमुनानगर में अदालत ने नाबालिग से रेप करने वाल एक युवक को दोषी करार देते हुए 25 साल की कठोर सजा सुनाई। उस पर 50 हजार जुर्माना भी लगाया गया है। 6. जींद में अदालत ने एक युवती का अपहरणा कर दुष्कर्म करने के जुर्म में एक युवक को 10 साल कारावास तथा 15000 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। 7. 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले युवक को पंचकूला की कोर्ट ने 10 साल कैद सहित 30000 रुपये जुर्माना भी लगाया। यह भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर संचालक की महिला ने की पिटाई, थप्पड़ भी रसीद कर डाला ---PTC NEWS---