स्विमिंग पूल में छुपा रखा था सोने का भंडार, जांच की तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा
बेंगलुरु। एसआईटी ने आईएमए के संस्थापक मंसूर खान के घर में छापेमारी कर नकली सोने की खेप बरामद की है। यह 303 किलो नकली सोना एक स्विमिंग पूल के नीचे छुपाया गया था। एसआईटी ने इस मामले में वसीम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
[caption id="attachment_326931" align="aligncenter" width="700"] स्विमिंग पूल में छुपा रखा था सोने का भंडार, जांच की तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा[/caption]
गौरतलब है कि आई मॉनेटरी एडवाइजरी (IMA) पोंजी घोटाला मामले में मंसूर खान आरोपी हैं। मंसूर खान पर करीब 30 हजार लोगों को ठगने का आरोप है। खान फरार होकर दुबई चला गया था, लेकिन भारत लौटते ही उसे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। खान से पूछताछ के बाद एसआईटी कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : डोभाल को कश्मीर की जनता के बीच देख बौखलाए कांग्रेस नेता, दे डाला यह बयान