दिनेश हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
मंडी: दिनेश हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में 27 वर्षीय रमन ठाकुर, 23 वर्षीय गोपाल चंद्र सकलानी, 29 वर्षीय पंकज ठाकुर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने पुन घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं।
बता दें कि बीते रविवार को जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले त्रयाम्बलु गांव में दोस्त की शादी में शामिल होने गए तीन युवकों की कुछ स्थानीय लोगों के साथ बहसबाजी हो गई। यह बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि लोगों ने मिलकर तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें दिनेश कुमार की मौत हो गई।
मामला जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले त्रयाम्बलु गांव का है। बीती रात को दिनेश का शव घटनास्थल से 300 मीटर दूर नाले के पास पत्थरों के बीच से बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया था।
सोमवार को पुलिस ने मृतक का जोनल हॉस्पिटल मंडी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
-PTC NEWS