दिल्ली में हुई हिंसा पर 22 FIR दर्ज, लाल किले में भारी पुलिस बल तैनात
नई दिल्ली। दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उपद्रव और हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 22 एफआईआर दर्ज की है। कल तक मामले में 15 केसे अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए थे और आज सुबह 7 और मामले दर्ज कर लिए गए हैं। [caption id="attachment_469628" align="aligncenter" width="700"] दिल्ली में हुई हिंसा पर 22 FIR दर्ज, लाल किले में भारी पुलिस बल तैनात[/caption] दिल्ली पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे इस मामले में शिकायतें आती जाएंगी। वैसे-वैसे केस दर्ज होते रहेंगे। दिल्ली ईस्टर्न रेंज में फिलहाल कुल 5, नजफगढ़, हरिदास नगर, उत्तम नगर में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप
[caption id="attachment_469629" align="aligncenter" width="700"] दिल्ली में हुई हिंसा पर 22 FIR दर्ज, लाल किले में भारी पुलिस बल तैनात[/caption] इस बीच कल की हिंसा के बाद लाल किले को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। यहां भारी तादाद में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और ज्यादातर प्रदर्शनकारी दिल्ली से बाहर कर दिए गए हैं। इस पूरी हिंसा में 86 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, इसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। [caption id="attachment_469630" align="aligncenter" width="700"] दिल्ली में हुई हिंसा पर 22 FIR दर्ज, लाल किले में भारी पुलिस बल तैनात[/caption] इसके अलावा लाल किला मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार बंद किया गया है। इस स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति है। अन्य सभी स्टेशन खुले हैं। सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं चल रही हैं।