Tue, Apr 8, 2025
Whatsapp

भारत में आज फिर कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार के पार, 98 प्रतिशत से अधिक पहुंचे रिकवरी रेट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- July 16th 2022 10:58 AM
भारत में आज फिर कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार के पार, 98 प्रतिशत से अधिक पहुंचे रिकवरी रेट

भारत में आज फिर कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार के पार, 98 प्रतिशत से अधिक पहुंचे रिकवरी रेट

india covid update: कोरोना संक्रमण के मामलों में आज एक बार फिर 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 56 से अधिक लोगों ने 24 घंटे में जान गंवाई हैं। बीते 24 घंटों में 20,044 नए मामले सामने आए हैं। बीते कल कोरोना संक्रमण के 20,038 नए केस दर्ज किए गए थे, जबकि शुक्रवार को 20,038 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक मुताबिक इस समय भारत में 1 लाख 40 हजार 760 नए एक्टिव केस आए हैं। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.80 फीसदी है। देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 63 हजार 651 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 18,301 ठीक हुए हैं। भारत में इस समय रिकवरी रेट 98.48% है। अब तक 5 लाख 25 हजार 660 लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक 89.60 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इस समय कोरोना प्रभावित पांच राज्यों में पश्चिम बंगाल सबसे ऊपर है। यहां आज 3,067 नए केस दर्ज हुए हैं। केरल में 2,979, महाराष्ट्र में 2,371, तमिलनाडु में 2,312 और ओडिशा में 1,043 नए मामले आए हैं। आज दर्ज किए गए कुल मामलों का 58.72% हिस्सा इन पांच राज्यों का है। New Omicron sub-variant found in India, says WHO 24 घंटों में कोरोना के कुल 4,17,895 परीक्षण किए गए हैं, जबकि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 199.71 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK