Fri, Apr 11, 2025
Whatsapp

भारत में कोरोना केस 20 हजार के पार, आज से मुफ्त लगेगी वैक्सीन की बूस्टर डोज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- July 15th 2022 11:00 AM
भारत में कोरोना केस 20 हजार के पार, आज से मुफ्त लगेगी वैक्सीन की बूस्टर डोज

भारत में कोरोना केस 20 हजार के पार, आज से मुफ्त लगेगी वैक्सीन की बूस्टर डोज

india corona update: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटें में कोरोना संक्रमण के 20,038 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 47 मरीजों की मौत भी हुई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब देश में एक दिन में ही 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। पिछले कल 20,139 केस दर्ज किए गए थे और 38 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों के भीतर 16,994 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में इस समय एक्टिव केस लोड की संख्या 1,39,073 पहुंच गई है। आज सक्रिय मरीजों की संख्या में 2997 की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि डेली पॉजिटिविटी दर में कुछ गिरावट जरूर दर्ज हुई है। यह गुरुवार को 5 फीसदी के ऊपर चली गई थी, जोकि अब घटकर 4.44 फीसदी हो गई है। पिछले एक महीने से कोरोना संक्रमण के मामलों में रोज उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। तीसरी लहर के बाद एक दिन में 20 हजार से ज्यादा नए मामले आज और बीते कल जर्ज किए गए हैं। तीसरी लहर के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के सक्रिय मरीज मिल रहे हैं। इसी केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। देशभर में गुरुवार से सभी वयस्कों अगले 75 दिनों तक एक विशेष अभियान के तहत सरकारी केंद्रों पर कोरोनो वायरस वैक्सीन की बूस्टर डोज बिल्कुल निशुल्क लगेगी। यह अभियान भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 18 से 59 साल की 77 करोड़ पात्र आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम लोगों को बूस्टर डोज दी गई है। हालांकि 60 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स में से करीब 26 प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज की खुराक दी चुकी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK