अमित शाह के कश्मीर दौरे से पहले बारामुला में 2 आतंकी ढेर, शोपियां में भी सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश को सेना ने फिर से नाकाम कर दिया। शोपियां और बारामुला में देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। कई घंटों की मुठभेड़ के बाद बारामुला के विद्दीपोरा पटन इलाके में दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
वहीं, शोपियां के चित्रगाम में देर रात कुछ आतंकियों के जुटने की खबर सेना और अर्धसैनिक बलों को मिली थी। इसके बाद पूरे इलाकों को घेर लिया गया। सेना और स्थानीय पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दोनों एनकाउंटर की जानकारी दी है। हालांकि अभी दोनों ही मुठभेड़ की पूरी स्थिति साफ नहीं हो पाई है।
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार और सोमवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया। अहवाटू गांव में सेना को कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की थी। सेना ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया।
आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 5 अक्टूबर को बारामूला के दौरे पर आने वाले हैं। इसको लेकर सुरक्षा बल अलर्ट हैं। केंद्र शासित प्रदेश में 370 हटने के बाद ऐसा पहली बार होगा कि गृहमंत्री बारामुला जाएंगे। अमित शाह के दौरे से पहले आतंकी सक्रिय हो गए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। तीन दिवसीय दौरे पर शाह अपना अधिकतर समय कश्मीर में ही बिताएंगे।
नोट: सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं