उत्तराखंड: पिथौरागढ़ ज़िले के जुम्मा गांव में बादल फटने से 7 लोग मलबे में दबे, 2 शव बरामद
देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के जुम्मा गांव में बादल फटने से 7 लोग मलबे में दबे गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पिथौरागढ़ के ज़िलाधिकारी डॉ आशिश चौहान ने बताया, "हमें 7 लोगों के दबने और 2 शव मिलने की सूचना मिली है। घटनास्थल के लिए राहत सामग्री को पहुंचाया जा रहा है। SDRF, SSB की टीम को वहां भेज दिया गया है।"
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बादल फटने की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने वहां फंसे लोगों की सलामती की दुआ की है।
यह भी पढ़ें- लाठी-गोली से नहीं, लोगों का दिल जीतकर चलती है सरकार- हुड्डा
यह भी पढ़ें- Tokyo Paralympics: हाई जंप में निषाद कुमार ने जीता रजत पदक
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए देहरादून और सभी पहाड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच लगातार बारिश के कारण पांच राष्ट्रीय राजमार्गों, 15 राज्य राजमार्गों और 200 से अधिक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है।