Mon, Mar 31, 2025
Whatsapp

आज कोरोना वायरस के नए मरीजों में 45 प्रतिशत का उछाल, एक्टिव केस 92 हजार के पार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- June 27th 2022 10:42 AM -- Updated: June 27th 2022 10:50 AM
आज कोरोना वायरस के नए मरीजों में 45 प्रतिशत का उछाल, एक्टिव केस 92 हजार के पार

आज कोरोना वायरस के नए मरीजों में 45 प्रतिशत का उछाल, एक्टिव केस 92 हजार के पार

भारत में आज कोरोना के नए मरीजों में भारी उछाल देखा गया है। कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मरीजों में 45 प्रतिशत का उछाल आया है। 24 घंटे के दौरान देश में आज कोरोना के 17,073 नए केस सामने आए हैं। पिछले कल कोरोना के 11,739 नए केस सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में कोरोना से 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत हुई है। नए मरीजों में बढ़ोतरी होने से एक्टिव केस भी बढ़ गए हैं। इस समय देश में 94 हजार 420 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव केसेज का 0.22% हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 92,576 थी।


पिछले 24 घंटे में 15,208 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4,27,87,606 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 5 लाख 25 हजार 20 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है।


देश में अभी दैनिक संक्रमण दर 4.39 फीसदी है, जबकि इसकी साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 फीसदी दर्ज की गई है। देश में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कुल 3,03,604 कोविड टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 86.10 करोड़ कोविड टेस्ट किए हैं।

Covid-19: NTAGI recommends reducing gap between 2nd, precaution dose

इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कुल 2,49,646 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया है। देश में अब तक कुल 1,97,11,91,329 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK