Sun, Jan 19, 2025
Whatsapp

पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,838 नए मामले, 113 की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 05th 2021 11:51 AM -- Updated: March 05th 2021 11:52 AM
पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,838 नए मामले, 113 की मौत

पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,838 नए मामले, 113 की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही का नतीजा है कि अब कोविड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,838 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,11,73,761 हो गई है। वहीं 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,548 हो गई है। [caption id="attachment_479407" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India Update पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,838 नए मामले, 113 की मौत[/caption] देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,76,319 है। डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,39,894 है। अभी तक देश में कुल 1,80,05,503 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। [caption id="attachment_479410" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India Update पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,838 नए मामले, 113 की मौत[/caption] गौर हो कि एक मार्च से देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। देश में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल के ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें इस फेज में कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। यह भी पढ़ें:- ‘पंजाब के लोगों ने देख लिया कांग्रेस का काम, अब 2022 में बनेगी अकाली सरकार’ यह भी पढ़ें:- सास को मौत के मुंह में धकेल रही थी बहू, महिला आयोग ने छापा मारा तो… [caption id="attachment_479409" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India Update पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,838 नए मामले, 113 की मौत[/caption] बता दें कि दूसरे चरण में खुद रेजिस्ट्रेशन करवाने का सिस्टम उपलब्ध रहेगा। जिसे वैक्सीन लगनी है, उसे Co-Win 2.0 नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी और खुद को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर करवाना होगा। सरकार देश के किसी भी राज्य में वैक्सीनेशन का विकल्प दे रही है। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई व्यक्ति गुजरात का है और वह अगर दिल्ली में जॉब करता है, तो वो दिल्ली में भी वैक्सीन लगवा सकता है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK