Tue, May 6, 2025
Whatsapp

अस्पतालों में सुरक्षा के लिए 1652 होमगार्ड जवानों की होगी भर्ती

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 18th 2020 10:28 AM
अस्पतालों में सुरक्षा के लिए 1652 होमगार्ड जवानों की होगी भर्ती

अस्पतालों में सुरक्षा के लिए 1652 होमगार्ड जवानों की होगी भर्ती

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों तथा अन्य सुरक्षा प्रबन्धों के लिए आउटसोर्सिंग आधार पर कुल 1652 होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी। विज ने बताया कि इन सभी होमगार्ड को सभी जिलों के स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जाएगा। [caption id="attachment_380774" align="aligncenter" width="700"]1652 home guard jawans to be recruited for security in Haryana hospitals अस्पतालों में सुरक्षा के लिए 1652 होमगार्ड जवानों की होगी भर्ती[/caption] स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अम्बाला जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में 92 होमगार्ड तथा भिवानी में 120 होमगार्ड, चरखी दादरी में 44 होमगार्ड, फरीदाबाद में 60, फतेहाबाद में 66, गुरूग्राम में 104 होमगार्ड, हिसार में 137 होमगार्ड लगाए जाएंगे। इसी प्रकार झज्जर के स्वास्थ्य केन्द्रों में 100 होमगार्ड, जीन्द के स्वास्थ्य केन्द्रों में 98 होमगार्ड, कैथल के स्वास्थ्य केन्द्रों में 68, करनाल में 87, कुरूक्षेत्र में 48, नूंह में 43, नारनौल में 62, पलवल में 52, पंचकूला में 51, पानीपत में 56, रेवाड़ी 52, रोहतक में 65, सिरसा में 87, सोनीपत में 94 तथा यमुनानगर में 66 होमगार्ड लगाए जाएंगे। यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट में खुला नौकरियों का पिटारा, जानिए कौन से विभाग में कितनी भर्तियां?

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK