आज कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम, 92 हजार से अधिक पहुंचे एक्टिव केस
भारत में आज कोरोना वायरस के मामलों में कल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,739 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कल कोरोना के 15,940 और शुक्रवार को17,336 नए केस सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,33,89,973 पर पहुंच गई हैं। 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। मृतकों की कुल संख्या 5,24,999 हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
देश में इस समय कोरोना के एक्टिव केस 92,576 मरीज हैं। ये कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 797 की बढ़ोतरी हुई है। भारत में इस समय कोविड रिकवरी रेट 98.58 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों अब तक कुल 4,27,72,398 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
डेली पॉजिटिविटी रेट 2.59 प्रतिशत, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.25 प्रतिशत है। वहीं, देश में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड वैक्सीन 197.08 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।
बीते 24 घंटों में 12 लाख 72 हजार 739 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई है। 19 दिसंबर 2020 तक एक करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी थी। 4 मई 2021 को दो करोड़ और पिछले साल 23 जून को तीन करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी थी। इस साल 25 जनवरी को भारत में चार करोड़ से अधिक खुराक लोगों को दी जा चुकी थी।