देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 15 हजार से भी ज्यादा मामले, एक्टिव मरीजों में आई मामूली कमी
देश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15528 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हुई है। पिछले कल कोरोना के 16,935 मामले सामने आए थे।
रविवार को कोरोना वायरस के 20,528 केस दर्ज हुए थे। इससे पहले शनिवार को 20,044 जबकि शुक्रवार को कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे। बीते कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट आई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिकि देश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 43 हजार 654 हो गई है।जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 610 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है।
अब तक 4 करोड़ 31 लाख 13 हजार 623 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 16113 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। 24 घंटे में 25 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कोरोना वायरस के चलते 5 लाख 25 हजार 785 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
वहीं दैनिक संक्रमण दर 3.32 फीसदी है, जबकि वीकली संक्रमण दर 4.57 फीसदी है। देश में अभी तक 87.01 करोड़ लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 4,68,350 सैंपल की टेस्टिंग हुई।