कम नहीं हो रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 15,510 नए केस आए सामने
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है बावजूद इसके लोगों ने एहतियात बरतना छोड़ दिया है। इसी का नतीजा है कि आए दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 15,510 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,96,731 हो गई है।
[caption id="attachment_478466" align="aligncenter" width="700"]
कम नहीं हो रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 15,510 नए केस आए सामने[/caption]
वहीं 106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,157 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,68,627 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,86,457 है। देश में कुल 1,43,01,266 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
[caption id="attachment_478465" align="aligncenter" width="700"]
कम नहीं हो रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 15,510 नए केस आए सामने[/caption]
इस बीच देशभर में आज से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। देश में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल के ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें इस फेज में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। दूसरे फेज में प्राइवेट सेंटर पर भी वैक्सीन दी जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः- सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर
यह भी पढ़ेंः- अभय चौटाला बोले- धनखड़ ने मंत्री रहते डकारे करोड़ों, ठगने के लिए करवाई पशुओं की कैटवॉक
[caption id="attachment_478467" align="aligncenter" width="700"]
कम नहीं हो रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 15,510 नए केस आए सामने[/caption]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज ली। ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से भारत को कोरोना मुक्त करने में योगदान देने की अपील की।