भारत में पिछले 24 घंटे में आए 13,451 नए कोरोना के मामल, 585 लोगों की मौत
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,451 केस सामने आए और 585 लोगों की मौत हुई। कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 98.19% है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 14,021 लोग कोरोना से ठीक हुए। वहीं अब तक कुल 3,35,97,339 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,62,661 है जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है। वीकली पोजिटिविटी रेट 1.22% है जो कि पिछले 33 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। डेली पोजिटिविटी रेट 1.03% है जो कि पिछले 23 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में 55,89,124 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 1,03,53,25,577 इतना वैक्सीनेशन हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में कांगड़ा की दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं, प्रदेश में 79 विद्यार्थियों समेत 249 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें अधिकतर विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के हैं। कांगड़ा जिले के स्कूलों में सबसे अधिक 59 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
दिल्ली में मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमण से लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं हुई। दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091 और कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 323 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 98 मरीज है।
-PTC NEWS