Tue, Apr 15, 2025
Whatsapp

आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनावी जमीन तैयार करने में जीजान से जुटी है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  CHOHAN -- March 30th 2018 10:01 AM -- Updated: March 30th 2018 11:11 AM
आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनावी जमीन तैयार करने में जीजान से जुटी है

आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनावी जमीन तैयार करने में जीजान से जुटी है

आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनावी जमीन तैयार करने में जीजान से जुटी है...हिसार में रैली के बाद अब हरियाणा में रोड शो की तैयारी है...दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल...अब रोड शो करने वाले हैं...31 मार्च को..यानि कल केजरीवाल ये रोड शो करेंगे...बहादुरगढ़ से इस रोड शो की शुरुआत होगी और सिवानी में ये शो खत्म होगा...   हरियाणा के आप अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने ये जानकारी दी है..साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पर भी निशाना साधा...जयहिंद ने कहा कि अशोक तंवर बौखला गए हैं क्योंकि कांग्रेस का वजूद हरियाणा में खत्म हो चुका है...तंवर की साइकिल यात्रा पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि तंवर की यात्रा में उनके खुद के विधायक तक शामिल नहीं हुए थे...दरअसल तंवर ने एक प्रैस कॉन्फ्रेंस के जरिए हरियाणा में आम आदमी पार्टी पर हमला बोला था जिस पर जयहिंद ने ये पलटवार किया है...


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK