चुनाव को लेकर पुलिस हुई मुस्तैद, अवैध शराब की 1300 बोतलें बरामद
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस ने अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है। इसी कड़ी में कल रात बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी पुलिस चौकी ने गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर एक कमर्शियल गाड़ी को रोककर 1300 बोतल शराब बरामद की है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कमर्शियल वाहन को कब्जे में लेकर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कमर्शियल वाहन को कब्जे में लेकर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह ने बताया कि कल रात गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली थी की एक गाड़ी में अवैध शराब लेकर ले जाई जा रही है। इस पर नाका लगाकर जब वाहन को रोका गया तो उसमें से 1300 बोतल शराब बरामद हुई।यह भी पढ़ें : नकल कराने से रोका तो युवकों ने पुलिसकर्मी की कर डाली पिटाई (Video)