हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 1000 बसें, फिलहाल नहीं बढ़ेगा किराया
चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही परिवहन बेड़े में एक हजार बसें शामिल करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। आगामी 31 मार्च तक 367 बसें परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल की जाएंगी। इसके लिए 100 बसों के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं। शेष बसें भी शीघ्र ही विभाग में शामिल की जाएंगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग के कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित हुई है। बैठक में जिलावार कर्मचारियों की फीडबैक ली गई तथा कर्मचारियों की जायज मांगों पर सहानुभूतिपूवर्क विचार किया जाएग। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग जनता की सेवा का एक माध्यम है। विभाग की बसों में लाखों व्यक्ति प्रतिदिन गंतव्य स्थल तक जाते हैं। इसके अलावा 42 कटैगरियों को विभाग की बसों में किराये में छूट प्रदान की जा रही है।
[caption id="attachment_370380" align="aligncenter" width="700"] हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 1000 बसें, फिलहाल नहीं बढ़ेगा किराया[/caption]
परिवहन मंत्री ने जिला स्तर पर कार्यरत आरटीए, महाप्रबंधक एवं आबकारी कराधान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे संबधित जिलों में चल रही अवैध बसों को रोकने के लिए तुरन्त प्रभाव कार्रवाई करें। शर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि प्रदेश के जिलों में हरियाणा राज्य परिवहन की बसों की तरह ही डिजाईन वाली प्राईवेट बसें से चल रही हैं। इन बसों की जिलावार संख्या बहुत ज्यादा है और इससे कारण परिवहन विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है।
परिवहन मंत्री ने हिदायतें जारी करते हुए कहा कि सभी परिवहन विभाग एवं आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी अवैध रूप से चल रही इन बसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं और राजस्व हानि को रोककर आमदनी बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंजाब व हिमाचल परिवहन की बसों से कम किराया है लेकिन फिर भी सरकार का बस किराये बढ़ाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, दो आरोपी काबू
---PTC NEWS---