Fri, Nov 15, 2024
Whatsapp

टोहाना के गांव तलवाड़ी में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 27th 2021 04:59 PM
टोहाना के गांव तलवाड़ी में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन

टोहाना के गांव तलवाड़ी में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन

टोहाना। टोहाना के जाखल ब्लॉक के गांव तलवाड़ी में 100 फीसदी वेक्सीनेशन हो गया है। ऐसा करने वाला तलवाड़ी जिले का पहला गांव बन गया है। गांव में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की डबल डोज़ दी जा चुकी है। Coronavirus: Delta variant is infecting fully-vaccinated people, says report गांव की आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर ने बताया कि 18 से 45 वर्ष के लोगों को समझाना आसान रहा जबकि 45 से अधिक उम्र के लोगों को वेक्सीन लगवाने के लिए घरों के 10-10 चक्कर लगाने पड़े। गांव की बुजुर्ग ने बताया कि गांव में सभी ने वैक्सीन लगवाई है, किसी को दिक्कत नहीं हुई। यह भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने किया मिशन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का ऐलान यह भी पढ़ें- हरियाणा के मीडिया कर्मियों को सरकार की बड़ी सौगात India gets fourth COVID-19 vaccine as Moderna gets DCGI's approvalइसे लेकर एसएमओ ने कहा कि गांव के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो गया है। 1090 लोगों की आबादी है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के 710 लोग हैं। 710 में से 4 लोग बाहर रहते हैं और गांव के मौजूद 706 लोगों को वैक्सीन की डोज़ देने का काम पूरा किया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK