टोहाना के गांव तलवाड़ी में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन
टोहाना। टोहाना के जाखल ब्लॉक के गांव तलवाड़ी में 100 फीसदी वेक्सीनेशन हो गया है। ऐसा करने वाला तलवाड़ी जिले का पहला गांव बन गया है। गांव में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की डबल डोज़ दी जा चुकी है। गांव की आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर ने बताया कि 18 से 45 वर्ष के लोगों को समझाना आसान रहा जबकि 45 से अधिक उम्र के लोगों को वेक्सीन लगवाने के लिए घरों के 10-10 चक्कर लगाने पड़े। गांव की बुजुर्ग ने बताया कि गांव में सभी ने वैक्सीन लगवाई है, किसी को दिक्कत नहीं हुई। यह भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा ने किया मिशन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का ऐलान यह भी पढ़ें- हरियाणा के मीडिया कर्मियों को सरकार की बड़ी सौगात इसे लेकर एसएमओ ने कहा कि गांव के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो गया है। 1090 लोगों की आबादी है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के 710 लोग हैं। 710 में से 4 लोग बाहर रहते हैं और गांव के मौजूद 706 लोगों को वैक्सीन की डोज़ देने का काम पूरा किया गया है।