Wed, Apr 2, 2025
Whatsapp

दर्दनाक हादसा : सेना भर्ती से लौट रहे युवकों के ऑटो पर चढ़ा टैंकर, 10 की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 25th 2019 10:08 AM
दर्दनाक हादसा : सेना भर्ती से लौट रहे युवकों के ऑटो पर चढ़ा टैंकर, 10 की मौत

दर्दनाक हादसा : सेना भर्ती से लौट रहे युवकों के ऑटो पर चढ़ा टैंकर, 10 की मौत

जींद। (अमरजीत खटकड़) हिसार में चल रही सेना की भर्ती से मेडिकल करवाकर लौट रहे युवकों के ऑटो पर टैंकर चढ़ने से ऑटो चालक सहित 10 युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार देर रात करीब 11 बजे रामराये गांव के पास पेश आया। [caption id="attachment_343343" align="aligncenter" width="700"]Accident 1 दर्दनाक हादसा : सेना भर्ती से लौट रहे युवकों के ऑटो पर चढ़ा टैंकर, 10 की मौत[/caption] पुलिस के अनुसार, जिले के विभिन्न गांवों के युवक एक कोचिंग अकादमी में पढ़ते थे। इसमें कई युवक हिसार में चल रही सेना की भर्ती में शामिल होने गए थे। सोमवार को जो युवक शारीरिक दक्षता में सफल रहे उनका मंगलवार को मेडिकल होना था। देर शाम मेडिकल होने के बाद 10 युवक ऑटो से जींद आ रहे थे। देर रात करीब 11 बजे रामराये गांव के पास सामने से आ रहे एक टैंकर से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। [caption id="attachment_343346" align="aligncenter" width="700"]Accident 3 दर्दनाक हादसा : सेना भर्ती से लौट रहे युवकों के ऑटो पर चढ़ा टैंकर, 10 की मौत[/caption] पुलिस के अनुसार ऑटो चालक तेज लाइट के चलते सामने से आ रहे टैंकर को ठीक से देख नहीं पाया। हादसे में ऑटो सवार सभी युवक और हिसार निवासी ऑटो चालक टैंकर के नीचे दब गए। इन्हें निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह भी पढ़ें : भूकंप से पाकिस्तान (PoK) में ‘तबाही’, सड़कें धंसी, बसें पलटीं, इमारतें क्षतिग्रस्त (Photos) ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK